India VS West Indies: Virat Kohli ask Rohit Sharma to stop after being out. when Rohit Sharma remains not out dispite getting caught twice. India win 5th ODI by 9 wicket.#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #RohitSharma<br /><br />जब रोहित को कोहली ने बोला, अबे रुक | रोहित शर्मा आउट होकर जा रहे थे, कोहली पीछे से बोले- अबे रुक जाओ, नो बॉल है | पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने बल्ला अड़ाया और गेंद विकेटकीपर के हाथ में समा गई. रोहित ने एक सेकंड भी नहीं गंवाई और वो बल्ला लेकर वापस जाने लगे. उधर पीछे अंपायर अनिल चौधरी ने नो बॉल का इशारा नहीं किया और नॉन स्ट्राइकिंग एंड पर कोहली ने रोहित को कहा- नो बॉल है |